Ranchi News : नहीं सुलझा नवासोसो में भू-अर्जन का मामला, विरोध में हैं रैयत

पंडरा-कांके रोड फोरलेन परियोजना : रैयतों ने मुआवजा का रेट बढ़ाने के लिए उपायुक्त व भू-अर्जन कार्यालय को आवेदन दिया है.

By RAJIV KUMAR | March 23, 2025 7:10 PM

रांची. पंडरा-कांके रोड फोरलेन परियोजना को लेकर नवासोसो में भू-अर्जन का मामला लटका हुआ है. यहां जमीन लेने के लिए रैयतों को नोटिस दिया गया. इसके बाद से मामला आगे नहीं बढ़ रहा है. जमीन के एवज में जो मुआवजा तय किया गया है, उससे रैयत संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने मुआवजा का रेट बढ़ाने के लिए उपायुक्त व भू-अर्जन कार्यालय को आवेदन दिया है. इसके बाद से मामला लटका हुआ है. स्थिति यह है कि नवासोसो में सड़क निर्माण के लिए मार्किंग तक ठीक से नहीं हो सकी है. न ही यहां जमीन माप कर कुछ गाड़ने दिया गया है. सब कुछ ऐसे ही पड़ा हुआ है.

नवासोसो होकर गुजरेगी यह सड़क

यह सड़क नवासोसो से होकर गुजरेगी. नवासोसो में जमीन का रेट प्रति डिसमिल 56 हजार रुपये तय किया गया है. इसका रैयतों ने विरोध किया है. रैयतों का कहना है कि उनकी जमीन आवासीय है. ऐसे में उन्हें आवासीय दर मिलनी चाहिए. लेकिन, उनकी जमीन को वर्षों पुराने खतियान के आधार पर कृषि भूमि माना जा रहा है. उसके बाद कृषि भूमि के रेट के आधार पर ही मुआवजा की दर तय की गयी है. ऐसे में जब तक उन्हें उनकी जमीन का सही मुआवजा नहीं मिलेगा, वे इसका विरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है