इलाज के क्रम में घायल की मौत, तीन आरोपियों को जेल
नरकोपी थाना क्षेत्र के डोरंडा पिपरटोली गांव में चार सितंबर की रात्रि में हुई मारपीट में घायल कुलदीप भगत पिता स्व राम भगत की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गयी
प्रतिनिधि, बेड़ो.
नरकोपी थाना क्षेत्र के डोरंडा पिपरटोली गांव में चार सितंबर की रात्रि में हुई मारपीट में घायल कुलदीप भगत पिता स्व राम भगत की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. मारपीट मामले में नरकोपी थाना में कांड संख्या 30/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों मालिकचंद साहू, बसंत लोहरा व सोनू उरांव सभी ग्राम डोरंडा पिपरटोली थाना नरकोपी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि सभी शराब, खैनी आदि खाने-खिलाने को लेकर आपस में भीड़ गये. तभी कुलदीप पेड़ की जड़ पर नाक के बल गिर गया. इसके बाद उसे रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.बेड़ो, गिरफ्तार तीनों आरोपी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
