लाखों खर्च कर बना मर्चरी है उपयोगविहीन

बचरा अस्पताल परिसर में लाखों खर्च कर बनाये गये शव गृह का उपयोग नहीं होने से बेकार साबित हो रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:00 PM

पिपरवार. बचरा अस्पताल परिसर में लाखों खर्च कर बनाये गये शव गृह का उपयोग नहीं होने से बेकार साबित हो रहा है. वहीं, शव को अस्पताल के मेन गेट पर रखा जाता है. इससे गेट पर अनावश्यक भीड़ व कई तरह की परेशानियों से ड्यूटी करनेवाले सीआइएसएफ के जवान तनाव में आ जाते हैं. जवान अगरबत्ती के धुआं के बीच घुटन महसूस करते हैं. साथ ही मृतक के परिजनों के चित्कार के बीच उन्हें ड्यूटी करना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी तो परिस्थितियों की वजह से शव रात भर या इससे भी अधिक समय तक गेट पर रखा रहता है. जिससे शव से बदबू आने पर ड्यूटी में तैनात जवानों को गेट पर ड्यूटी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जवान काफी तनाव में आ जाते हैं. इस संबंध में एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ एफआर शाह ने बताया कि मर्चरी रूम को इसी उद्देश्य से बनाया ही गया था. पर, मृतक के परिजन शव को मर्चरी रूम में रखने नहीं देते हैं. वे हंगामा करने लगते हैं. जबकि मर्चरी रूम में एसी लगा हुआ है. इससे शव ज्यादा देर तक सुरक्षित रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version