Ranchi news : हथियार के बल पर गैंग रेप करने वाले काे नहीं मिली बेल
मामले के चार अन्य आरोपी मद्दसीर परवेज , मो रागिस अनवर, इजहार अंसारी व वकार अहमद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.
अन्य चार आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज रांची . अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की अदालत ने हथियार के बल पर गैंग रेप के एक आरोपी सद्दाम अंसारी को जमानत देने से इनकार कर दिया. जबकि मामले के चार अन्य आरोपी मद्दसीर परवेज , मो रागिस अनवर, इजहार अंसारी व वकार अहमद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. मामले में सहायक लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की ओर से पक्ष रखा. मामला बेड़ो थाना क्षेत्र का दो मई 2025 का है. पांचों आरोपियाें ने पीड़िता को केसा मोड़ के समीप जबरन एक कार में बैठा लिया और केसा मोड़ के आगे सुनसान स्थान पर हाथ बांध कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी थी कि किसी काे बताया, तो तुम्हें और तुम्हारे परिजनों को जान से मार देंगे. पीड़िता किसी तरह से बेड़ो थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बाद में पांचों में से एक आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया. वह वर्तमान में जेल में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
