मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी को युवा संघर्ष मोर्चा ने सम्मानित किया

युवा संघर्ष मोर्चा खलारी के सदस्यों ने मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा को शुभकामनाएं दी है.

By ROHIT KUMAR MAHT | November 30, 2025 7:48 PM

मैक्लुस्कीगंज. केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज व युवा संघर्ष मोर्चा खलारी के सदस्यों ने मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा को शुभकामनाएं दी है. मोर्चा के अध्यक्ष शशि मुंडा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी धनन्जय बैठा को मोर्चा के सदस्यों ने शॉल ओढ़ा कर व पुष्पगुच्छ भेंट किया. शशि मुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही रांची के चर्चित रातू थाना कांड संख्या 346/25 के तहत कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के चार सदस्यों को भारी मात्रा में हथियार सहित गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया था. शशि मुंडा ने कहा कि थाना प्रभारी धनन्जय बैठा व उनकी टीम द्वारा अपने दायित्वों व कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा, लगनशीलता, धैर्य व सूझबूझ से पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करते हुए थाना आने वाले आमजनों से फ्रेंडली वातावरण कायम किया है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है. वहीं थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने इस सम्मान के लिए मोर्चा के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय अपराधी, उग्रवादी व अन्य बुरे कार्यों में लिप्त लोगों से अपील कर कहा कि समय रहते मुख्यधारा से जुड़ कर नयी शुरुआत करें, पुलिस आपकी हरसम्भव सहयोग करेगी. मौके पर महादेव राणा, रौशन लोहरा, श्रवण भोगता, मुकेश भुइयां, योगेश मुंडा, राजेश मुंडा, मंटू गोप, विजय मुंडा, राहुल मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है