मजदूर विरोधी है चार लेबर कोड बिल

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार की चार लेबर कोड बिल का विरोध किया है

By JITENDRA RANA | December 4, 2025 6:07 PM

पिपरवार.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार की चार लेबर कोड बिल का विरोध किया है. यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इकबाल हुसैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोड को मजदूरों को गुलाम बनाने वाला कानून बताया है. बताया गया है कि 29 श्रम कानूनों काे आसान करने के बहाने केंद्र सरकार ने चार लेबर कोड बिल लायी है. इस कानून को लाने का उद्देश्य मजदूरों की कानूनी सुरक्षा को कमजोर करना है, जो इसके पूरी तरह खत्म करने की ओर बढ़ाया गया एक कदम मात्र है. श्री हुसैन के अनुसार चार लेबर कोड बलि न तो मजदूर हित में है और न ही देशहित में. जिसे सरकार ने बिना बहस के लोकसभा व राज्यसभा से पास कराया है. केंद्र सरकार इस काले कानून को जल्द वापस ले. अन्यथा जेसीएमयू कानून के विरोध में आंदोलन के लिए विवश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है