मांगों को लेकर रूढ़िगत संयुक्त ग्राम सभा मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
रूढ़िगत संयुक्त ग्राम सभा मंच की बैठक सरैया गांव के टाना भगत स्मृति भवन में महेंद्र उरांव की अध्यक्षता में हुई.
पिपरवार. रूढ़िगत संयुक्त ग्राम सभा मंच की बैठक सरैया गांव के टाना भगत स्मृति भवन में महेंद्र उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले दिनों मंच द्वारा विस्थापन व ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं को लेकर सीसीएल एरिया मुख्यालय व टंडवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष किये गये आंदोलनों की समीक्षा की गयी. सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन द्वारा उनके ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से समस्याओं का निदान नहीं होने पर पुन: आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रस्ताव पारित कर सीसीएल व अंचल कार्यालय से उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने, नशा-पान के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने, वन उपज संग्रहण व क्रय-विक्रय की समुचित व्यवस्था करने, सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा पर कार्रवाई की मांग करते हुए 26 नवंबर को सरैया में संविधान दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. संचालन राजकुमार उरांव ने किया. मौके पर प्रेम सुंदर लकड़ा, बालेश्वर उरांव, कैलाश राम, सालेंद्र उरांव, जुवेल कुजूर, जोधन महतो, कालेश्वर महतो, नरेश कुमार महतो, जुगेश मिंज, तापेश्वर गंझू, भोला उरांव, पानेश्वर टाना भगत, राेहित कुमार गंझू, चिंता कुमारी, प्रियंका देवी, उर्मिला देवी, गीता टाना भगत, रामसहाय उरांव, कामेश्वर गंझू, अमृत उरांव आदि उपस्थित थे. सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन पर कार्रवाई नहीं किये जाने आरोप, रोष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
