Ranchi News : आटा चक्की संचालक ने दुकान में ही लगायी फांसी

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला

By SHRAWAN KUMAR | May 30, 2025 12:17 AM

रांची. मधुकम तालाब के पास रहने वाले आटा चक्की संचालक सीपी गुप्ता (45 वर्ष) ने दुकान में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा हुआ है कि एक व्यक्ति मुझे बहुत परेशान कर रहा है. उससे तंग आकर मैं यह कदम उठा रहा हूं. इधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीपी गुप्ता को मार कर लटका दिया गया है. सुखदेवनगर पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है. परिजनों के कहे अनुसार ही केस दर्ज किया जायेगा. पुरूलिया पुलिस ने कोकर इलाके में की छापेमारी रांची. पश्चिम बंगाल की पुरूलिया जिला की पुलिस अपहरण कर शादी करने के मामले में युवक के लोकेशन के आधार पर छापेमारी करने रांची पहुंची. सदर थाना क्षेत्र के कोकर में लोकेशन मिलने पर बंगाल पुलिस संबंधित लोकेशन पर सदर पुलिस के सहयोग से पहुंची. लेकिन पुरूलिया पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है