Ranchi News : नौ अक्तूबर से मोरहाबादी में जेसोवा दीवाली मेला

जेसोवा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय जेसोवा दीवाली मेला 2025 का शुभारंभ नौ अक्तूबर से मोरहाबादी मैदान में होगा.

By LATA RANI | August 20, 2025 8:15 PM

देशभर के उद्यमी लगायेंगे स्टॉल, दिखेगी संस्कृति और परंपरा की झलक

रांची. झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय जेसोवा दीवाली मेला 2025 का शुभारंभ नौ अक्तूबर से मोरहाबादी मैदान में होगा. यह मेला 13 अक्तूबर तक चलेगा. लोग सुबह 11 से रात नौ बजे तक मेले का आनंद ले सकेंगे. बुधवार को मोरहाबादी स्थित सीएसओआइ क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार और सचिव मनू झा ने बताया कि इस वर्ष जेसोवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर दीवाली मेले का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है. इस अवसर पर मेले का पोस्टर भी जारी किया गया. जेसोवा दीवाली मेला महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. मेले में महिला उद्यमी और कलाकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे.

देश भर से आयेंगे कलाकार और उद्यमी

इस बार मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से उद्यमी भाग लेंगे. मेले में स्वदेशी कपड़े, जनजातीय व्यंजन और पारंपरिक कला जैसे कोहवर, सोहराई और मधुबनी पेंटिंग से जुड़े स्टॉल प्रमुख आकर्षण होंगे.

250 से अधिक स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेले में 250 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. हर शाम देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी. इसके अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और झारखंड सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल भी रहेंगे. आगंतुकों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की गयी है. मेले से होने वाली आय का उपयोग समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने वाले कार्यों में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है