Ranchi News : रांची में वनडे ने बनाया सुपर संडे
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया.
”माही के शहर” में क्रिकेट का जश्न, बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक से पहुंचे फैंस
रांची. जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस अहम मैच को लेकर शहर में सुबह से देर रात तक जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी. बिरसा चौक से स्टेडियम तक पूरे मार्ग में नीली जर्सी और क्रिकेट से जुड़ी एक्सेसरीज की अस्थायी दुकानें सजी थीं. सबसे अधिक मांग विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी के नंबर-7 वाली जर्सी की रही, जो कई जगह दोपहर 12 बजे तक ही खत्म हो गयी. जर्सी 200 से 250 रुपये तक में बिक रही थी.पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे क्रिकेट प्रेमी
यह मुकाबला सिर्फ रांची या झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार और बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों को भी अपनी ओर खींच लाया. बाहर लगी कतारों में बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आए दर्शक भी मौजूद थे. उनका कहना था कि रांची में अक्सर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं होते, इसलिए यह मैच किसी त्योहार जैसा अनुभव दे रहा है. कई फैंस का मानना था कि माही के शहर में टीम इंडिया को खेलते देखना अलग ही रोमांच पैदा करता है.सुबह 10 बजे से लगने लगी लंबी कतार
सुबह 10 बजे से ही दर्शक स्टेडियम के गेटों पर कतारों में लगने लगे थे. हालांकि, साउथ ईस्ट गेट पर प्रवेश में काफी देर हो रही थी, जिसके चलते कई दर्शकों ने अपने मोबाइल कैमरे पर अव्यवस्था का वीडियो भी बनाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जेएससीए और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे. स्टेडियम परिसर और आसपास के इलाकों को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया था. खिलाड़ी और वीवीआइपी के लिए जाने वाले प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. ड्रोन से निगरानी की जा रही थी और क्विक रिस्पॉन्स टीम लगातार गश्त पर थी. प्रभात तारा मैदान, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों को अस्थायी पार्किंग के रूप में तैयार किया गया था.20 रुपये में तिरंगा पट्टी, 200 में झंडा
स्टेडियम के बाहर 20 रुपये में माथे पर लगाने वाली पट्टी और 150 से 500 रुपये तक विभिन्न आकारों के तिरंगा झंडे बिक रहे थे. स्टेडियम के बाहर फेस पेंटिंग का भी जबरदस्त क्रेज दिखा. लड़के-लड़कियां दोनों इसमें शामिल थे. एक गाल में पेंटिंग 60 रुपये, दोनों गाल में 120 रुपये और तिरंगा पेंट 50 रुपये में किया जा रहा था. कई दर्शक पूरे चेहरे पर पेंट कराके स्टेडियम पहुंचे.200 में टी-शर्ट, 150 में टोपी
एचइसी चेकपोस्ट से स्टेडियम तक टी-शर्ट, टोपी और रिस्ट बैंड की बिक्री खूब हुई. टी-शर्ट 200 रुपये, टोपी 150 रुपये और रिस्ट बैंड 100 रुपये में बिक रहे थे. तिरंगा झंडा 200 से 800 रुपये तक में मिल रहा था. रास्ते में लोग लगातार सेल्फी लेते भी नजर आए.हर गेंद पर रोमांच, हर विकेट पर जश्न
स्टेडियम में बैठे दर्शकों की धड़कनें हर गेंद के साथ तेज होती जा रही थीं. भारतीय गेंदबाजों की हर डिलीवरी दर्शकों को रोमांचित कर रही थी. शुरुआत से ही गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाए रखा. सटीक और तेज गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज असहज दिखे. जोर्जी और ब्रिजके ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की, पर भारतीय गेंदबाजों की योजनाबद्ध गेंदबाजी के आगे वे भी टिक नहीं सके. भारतीय गेंदबाज पूरी लय में दिखे, विकेट निकालने के साथ-साथ रन रोकने में भी सफल रहे. फील्डिंग भी काबिले-तारीफ रही. हर कैच, हर थ्रो और हर मूवमेंट में टीम की फुर्ती साफ झलक रही थी. दर्शक भी भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित थे और हर विकेट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती थी. कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों ने दर्शकों को निराश होने का एक भी मौका नहीं दिया.रोहित-कोहली का सबसे ज्यादा क्रेज
रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में मैच को लेकर शहर में क्रिकेट का खुमार अपने चरम पर था. सुबह 9.30 बजे से ही दर्शक कतार में लगने लगे. रांची सहित जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, लोहरदगा, कोडरमा, हजारीबाग और पड़ोसी राज्यों बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ से भी दर्शक पहुंचे थे. लगभग हर किसी ने टीम इंडिया की नीली जर्सी पहन रखी थी. कई लोगों ने भारत माता की जय…, विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेगा… और रोहित-कोहली इंडिया के कोहिनूर जैसे पोस्टर लेकर लाइन में खड़े थे.साउथ गेट पर भारी भीड़, पुलिस को चलानी पड़ी लाठी
दोपहर 12.30 बजे साउथ गेट के पास विंग-ए और विंग-बी के प्रवेश बिंदुओं पर भीड़ अचानक बढ़ गयी. दोहरी लाइनें बन जाने से अव्यवस्था पैदा हुई और कुछ दर्शकों ने लाइट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करनी पड़ी. बाद में लोग फिर से लाइन में लगकर अंदर प्रवेश करने लगे. अन्य सभी गेटों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और दोपहिया वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही रोका जा रहा था.टिकटों की जबरदस्त कालाबाजारी
मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले तक टिकट खरीदने की होड़ लगी रही. टिकट दलाल 1200 रुपये का टिकट 3000 में, 1600 का 3500 में और 2500 रुपये का टिकट लगभग दोगुनी कीमत पर बेचते नजर आए. कई लोग पास की बिक्री करते भी देखे गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
