Ranchi News : संत जेवियर्स स्कूल में विलियन शेक्सपियर की त्रासदी मैकबेथ का मंचन

संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में गुरुवार को विलियम शेक्सपियर की त्रासदी मैकबेथ का अंतिम शो प्रदर्शित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2025 9:24 PM

रांची. संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में गुरुवार को विलियम शेक्सपियर की त्रासदी मैकबेथ का अंतिम शो प्रदर्शित किया गया. निर्मला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जेनेट एंड्रयूज ने मुख्य अतिथि उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने डांस ड्रामा के रूप में आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया. प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग, एसजे ने छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देने और गढ़ने में सहभागिता और रंगमंच के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने वर्तमान समय के साथ मैकबेथ के चरित्र से सीख लेने की बात कही. बताया कि कैसे यह नाटक राजनीति विज्ञान और बेलगाम महत्वाकांक्षाओं का एक पाठ है. अपराध और अंततः पतन की ओर ले जाता है. फादर रवि ने छात्रों में टीम भावना, आत्मविश्वास और ज्ञान को बढ़ावा देने में रंगमंच के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने नाटक को सफल बनाने में सहयोग और उपस्थिति के लिए सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया. नाटक का निर्देशन सौमित्र चौधरी, एसएक्सडी 1974 बैच और डोरंडा ओल्ड जेवियर्स के सदस्य द्वारा किया गया था. श्री चौधरी कोलकाता स्थित एक प्रख्यात रंगमंच कलाकार और वृत्तचित्र फिल्म निर्माता हैं, शो बहुत ही शानदार तरीके से समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है