चुनौती बन गयी पतरातु-मैक्लुस्कीगंज की जर्जर सड़क

सड़क पुल-पुलिया की जर्जर स्थिति की वजह से पतरातु-मैक्लुस्कीगंज टू लेन तक पहुंचना चुनौती भरा हो गया है.

By JITENDRA RANA | July 20, 2025 7:49 PM

पिपरवार. मॉनसून में ग्रामीणों इलाकों की सड़कें काफी जर्जर हो गयी हैं. आम दिनों की अपेक्षा आवागमन मुश्किल भरा हो गया है. पिपरवार कोयलांचल के लोग भी इससे अछूता नहीं हैं. लोगों के लिए सड़क पुल-पुलिया की जर्जर स्थिति की वजह से पतरातु-मैक्लुस्कीगंज टू लेन तक पहुंचना चुनौती भरा हो गया है. जानकारी के अनुसार बचरा व बचरा बस्ती को जोड़ने वाला अंडरपास टनल से नाले का पानी बह रहा है. टनल से बचरा बस्ती तक सड़क काफी जर्जर है. जगह-जगह सड़क पर गड्ढों में पानी जामा हो गये हैं. यदि आप किसी तरह पतरातु-मैक्लुस्कीगंज सड़क तक पहुंच भी जाते हैं तो आगे का एक किमी का सफर काफी जोखिम भरा हो जाता है. सड़क पर आधे दर्जन से अधिक बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिन्हें बड़े वाहन चालक भगवान का नाम लेकर ही पार करते हैं. पर, दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए बचरा बस्ती की गलियां ही सहारा है. लेकिन बस्ती की गलियों की सड़कें भी राहत देने वाली नहीं है. बीच बस्ती में पुलिया में बड़ा सा गड्ढा हो गया है. वाहन चालक की जरा सी नजर चुकी कि हादसा निश्चित है. इसके बाद यदि आप सड़ृक पर पहुंच गये तो रामगढ़ पहुंच सकते हैं. जानकारी के अनुसार पतरातु-मैकलुक्सीगंज सड़क की जर्जर स्थिति से चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री को भी अवगत कराया गया है. पर, अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. बचरा बस्ती के रैयतों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से उन्होंने एक किमी तक सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया था. फिलहाल कोयलांचल के लोगों की मांग है कि पहले पंचवटी से बचरा बस्ती तक सड़क को दुरूस्त किया जाये. जिससे कि आवामन सुगम हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है