भोक्ताओं ने बरसाये आस्था के फूल

श्री श्री केंद्रीय पूजा समिति सुकुरहुटू कांके के तत्वावधान में 11 दिवसीय शिव उपासना का चड़क मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 9:09 PM

फोटो, शिवभक्तों के बीच फूल बरसाते भोक्ता़

कांके.

श्री श्री केंद्रीय पूजा समिति सुकुरहुटू कांके के तत्वावधान में 11 दिवसीय शिव उपासना का चड़क मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू के नेतृत्व में मंगलवार को लगभग 600 भोक्ता और 700 सोक्ताइनों ने 25 फीट लंबा और पांच फीट चौड़े दहकते अंगारों में चलकर फूलखुंदी की. इसके बाद पुरुलिया से आये लगभग 70 महिला कलाकारों ने पारंपरिक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. भोक्ताओं ने बनस झूला से झूलते हुए बोले बोले शिवामणि महे का जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. भोक्ता ने शिव भक्तों के बीच फूल और मिठाइयों की बारिश किये. झूलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य सुषमा देवी, उपप्रमुख अजय बैठा, मनोम महतो, उनिल महतो, राजेश महतो, सौरभ महतो, प्रशांत बैठा, नारायण महतो आदि मौजूद थे.

मंडा पूजा : 31 मई को होगी फूलखुंदी : बुढ़मू.

मक्का गांव में शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें दो दिवसीय मंडा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 31 मई को फूलखुंदी और पहली जून को झूलन सह मेला आयोजित करने करने पर सहमति बनी. मंडा को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गयी. कमेटी के अध्यक्ष धनंजय साहू, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, नितेश यादव, सचिव नंदलाल पाहन, उप सचिव सुलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष अभय प्रसाद, संरक्षक देवलाल मुंडा, शंकर साहू, कमल किशोर ठाकुर, विकास साहू, कुंवर यादव, मजलूम अंसारी, आनंद साहू, पंकज साहू, मनीष प्रसाद, बबलू ठाकुर, शैलेश गंझू, नरेश महतो, विनय साहू, विजय गंझू, सिलेंदर गंझू, महादेव मुंडा, महेश मंडा, सूरज मुंडा, हरिनाथ गंझू, संजय मंडा, बोला मुंडा, बसारथ गंझू शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है