Ranchi news : जेपीएससी सचिव से मिला जुटान का प्रतिनिधिमंडल

जेपीएससी शीघ्र ही प्रोन्नति की पूरी सूची जारी करे : जुटान

By DEEPESH KUMAR | December 3, 2025 6:25 PM

जेपीएससी शीघ्र ही प्रोन्नति की पूरी सूची जारी करे : जुटान रांची . झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सचिव संदीप कुमार से बुधवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रोन्नति की पूरी सूची शीघ्र जारी करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा, संयोजक कंजीव लोचन और सदस्य डॉ स्मृति सिंह एवं डॉ विनीता रानी एक्का ने आयोग के अध्यक्ष और सचिव को प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया. शिक्षकों ने कहा कि आयोग ने 14 वर्षों से लंबित प्रोन्नति का रास्ता खोल दिया है. एचआरडी के निर्देश के आलोक में ओरिएंटशन और रिफ्रेशर्स कोर्स कर लेने की अवधि के मामले में सभी शिक्षकों की प्रोन्नति की तिथि को उसी देय तिथि से देने की बात कही, जिसे आयोग ने स्वीकार किया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रोफेसर पद में प्रोन्नति की प्रक्रिया को यथासंभव सरल बनाते हुए उसे शीघ्र पूरी की जाये. वर्ष 2018 से नियुक्त विवि शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया स्पष्ट कर दी जाये, ताकि 2008 में नियुक्त शिक्षकों की तरह उन्हें परेशानी नहीं हो. अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बचे हुए शिक्षकों की प्रोन्नति सूची तैयार कर शीघ्र जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है