Ranchi News : पहले राउंड के लिए नयी स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, च्वाइस फीलिंग शुरू

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 9, 2025 7:57 PM

स्टेट मेडिकल काउंसेलिंग

रांची. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. शेड्यूल में बदलाव के बाद पहले राउंड की काउंसेलिंग के लिए फिर से स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की गयी. कुल 3304 छात्र-छात्राओं का लिस्ट जारी की गयी. इससे पहले जारी स्टेट मेरिट लिस्ट में कुल 3171 छात्र-छात्राओं की लिस्ट जारी की गयी थी. पहले राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया 16 अगस्त तक कर सकेंगे. च्वाइस फीलिंग में किसी तरह का संशोधन 16 अगस्त को कर सकेंगे. सीट अलॉटमेंट लिस्ट 18 अगस्त काे जारी होगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन की प्रक्रिया 19 अगस्त से 24 अगस्त तक होगी.

पिछले कुछ साल के ट्रेंड्स को देख कर करें च्वाइस फीलिंग

मेडिकल काउंसेलिंग एक्सपर्ट पंकज सिंह ने बताया कि च्वाइस फीलिंग से पहले अपने रैंक के अनुसार पिछले कुछ साल के ट्रेंड्स को देख लें. च्वाइस फीलिंग का सीक्वेंस एमबीबीएस के लिए रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर, एसएनएमएमसी धनबाद, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू को रख सकते हैं. इसके बाद प्राइवेट कॉलेज में मणिपाल टाटा मेडिकल काॅलेज, जमशेदपुर और लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल काॅलेज पलामू को रख सकते हैं. वहीं, बीडीएस के लिए सीक्वेंस रिम्स रांची, हजारीबाग डेंटल कॉलेज, वनांचल डेंटल कॉलेज व अवध डेंटल कॉॅलेज रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है