शहर में सफाई, सुविधा और सुरक्षा पर फोकस, निगम प्रशासक ने किया औचक निरीक्षण

रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किये.

By PRAVEEN | September 15, 2025 12:53 AM

रांची. रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किये. उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, एमटीएस, एमआरएफ, दुर्गा पूजा पंडालों की तैयारी, वेंडिंग जोन, पार्क और तालाबों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने निर्देश दिये कि सभी खराब वाहनों को तत्काल दुरुस्त किया जाये, ताकि कचरा संग्रहण कार्य बाधित न हो. अनुपयोगी वाहनों की सूची तैयार कर उन्हें शीघ्र स्क्रैप के लिए नीलाम करने का निर्देश दिया गया. एमटीएस परिसर को केवल संचालन स्थल ही नहीं बल्कि साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित परिसर बनाया जाये. ट्रेकर स्टैंड एमटीएस का भी निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने कहा कि वहां नियमित सेकेंडरी कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, सभी सहायक प्रशासक एवं सफाई कार्यों से संबंधित सभी कर्मी उपस्थित रहे.

सार्वजनिक शौचालयों पर क्यूआर कोड लगाने का निर्देश

निरीक्षण के क्रम में कई सार्वजनिक शौचालयों का भी अवलोकन किया गया. प्रशासक ने साफ-सफाई को और बेहतर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय नागरिकों की गरिमा और स्वास्थ्य से जुड़े बुनियादी स्थल हैं, इसलिए इन्हें हमेशा उपयोग योग्य और स्वच्छ रखना प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी सार्वजनिक शौचालयों पर क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा मिल सके और निगम को मॉनिटरिंग में भी आसानी हो.

खुले नालों पर तुरंत स्लैब लगाने का आदेश दिये

दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशासक ने विभिन्न पंडाल परिसर एवं उसके संपर्क पथों का निरीक्षण किये. तैयारियों की समीक्षा की. हरमू पंच मंदिर पंडाल के पथ पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा खुले नालों पर तुरंत स्लैब लगाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. बकरी बाजार पंडाल स्थल पर सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिया. साथ ही पेवर ब्लॉक को सुव्यवस्थित करने और रास्तों को समतल बनाने और स्टोन डस्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा. बकरी बाजार स्टोर का निरीक्षण करते हुए सभी अनुपयोगी (कंडम) वाहनों को स्क्रैप करने का निर्देश दिये, ताकि स्टोर परिसर साफ-सुथरा और उपयोगी बने.

वेंडिंग जोन की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये

लालपुर-कोकर मार्ग स्थित विवेकानंद पार्क का निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने प्रकाश व्यवस्था लगाने और स्थल पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन-4 के लिए औपचारिक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिये. डिस्टलरी वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि वेंडिंग जोन की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये. मार्केट में डस्टबिन रखें. वेंडिंग जोन में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है