खलारी स्टेशन पर शौचालयों की बदहाल स्थिति, परेशान यात्रियों ने नियमित सफाई की मांग की
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत खलारी रेलवे स्टेशन पर शौचालयों की बदहाल स्थिति यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.
खलारी. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत खलारी रेलवे स्टेशन पर शौचालयों की बदहाल स्थिति यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. प्लेटफॉर्म पर शौचालयों में गंदगी और अव्यवस्था की वजह से महिला और दिव्यांग यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. स्टेशन पर पानी की व्यवस्था होने के बावजूद भी कुछ यात्री शौचालयों का सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे हैं और उन्हें गंदा छोड़ देते हैं, जिससे खास कर महिला और दिव्यांग यात्रियों को भारी असुविधा होती है. स्टेशन प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन एक बार सफाइकर्मी से शौचालयों की सफाई करायी जाती है, परंतु सुबह एक्सप्रेस ट्रेनों के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने से हालात बिगड़ जाते हैं. कई बार शौचालयों में इतनी गंदगी जमा हो जाती है कि अन्य यात्रियों के लिए उनका उपयोग करना मुश्किल हो जाता है. कई बार तो महिला यात्रियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. स्थानीय यात्रियों का कहना है कि केवल एक बार की सफाई पर्याप्त नहीं है और शौचालयों की नियमित अंतराल पर कई बार सफाई कराई जानी चाहिए, ताकि स्टेशन पर स्वच्छता बनी रहे और स्टेशन की छवि सुधरे. —————————————- जन उपयोगी नहीं हो सका सीसीएल सीएसआर से बना शौचालय खलारी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास वाहन पार्किंग स्थल पर सीसीएल के सीएसआर फंड से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण दो साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन यह अभी तक आम लोगों के उपयोग में नहीं आ सका है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शौचालय निर्माण में लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन सीसीएल और रेलवे प्रबंधन में से कोई भी इसे चालू कराने की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. राय और मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर भी सीसीएल द्वारा बनाए गए शौचालयों की स्थिति कुछ ऐसी ही है, वे भी जन उपयोगी नहीं बन पाए हैं. हालात यह हैं कि इस्तेमाल शुरू होने से पहले ही ये शौचालय जर्जर होने लगे हैं. ————————————— प्लेटफॉर्म 1-2 पर उपयोगी शौचालय उपलब्ध: स्टेशन अधीक्षक खलारी स्टेशन अधीक्षक जान सोरेंग ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या 1-2 पर फुटओवर ब्रिज के नीचे स्वच्छ और उपयोगी शौचालय उपलब्ध है, जिसे यात्री इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लेटफार्म 3-4 पर भी सफाईकर्मी के जरिए रोजाना सफाई कराई जाती है, पर यात्रियों द्वारा शौचालय को गंदा छोड़ना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है. सीसीएल सीएसआर के शौचालय के संबंध में उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी ने अभी तक शौचालय को रेलवे को हैंडओवर नहीं किया है. शौचालय का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन पानी और बिजली की व्यवस्था अब तक पूरी नहीं की गई, जिससे यह चालू नहीं हो सका है. ————————————————- स्वच्छता की कमी से बीमारियों का खतरा शौचालय की गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां पनप सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत खलारी रेलवे स्टेशन पर शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव की व्यवस्था करने एवं स्थानीय लोगों और यात्रियों को स्वच्छता अभियान में शामिल करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है. साथ ही सीसीएल और रेलवे प्रबंधन को मिलकर शौचालयों की स्थिति में सुधार करने के लिए काम करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
