कमेटी बनाकर विवि कराये जांच : छात्र संघ

कमेटी बनाकर विवि कराये जांच : छात्र संघ

By Prabhat Khabar | August 5, 2020 6:08 AM

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी ने अपने पद का दुरुपयोग करके अपने पुत्र डॉ विवेक गोस्वामी को हॉस्पिटल मैनेजमेंट के वर्तमान छात्र के रूप में सदस्य बनाया, जो नियम के विरुद्ध है. छात्र संघ विवि से मांग करती है कि पूर्व कुलसचिव और उनके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये और कमेटी बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये.

इसके साथ ही छात्र संघ ने मांग की है कि पूर्व कुलसचिव को विवि के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक के पद से तुरंत हटाया जाये. मौके पर उपाध्यक्ष अभिषेक मिंज, सचिव अमनदीप मुंडा, संयुक्त सचिव मंजिल उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को किया गया सीलस्कूल ऑफ मैनेजमेंट विभाग को छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया. जिससे सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो. छात्र संघ का कहना है कि कुलपति को जो आवेदन किया गया है उसकी एक प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी भेज दी गयी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version