पिपरवार में रोज बढ़ रहा है ठंड का प्रकोप

पिपरवार कोयलांचल में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

By JITENDRA RANA | November 10, 2025 8:26 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. तापमान में रोजाना एक-दो डिग्री की गिरावट हो रही है. पिछले चार दिनों में तापमान छह डिग्री गिरा है. इससे कोयलांचल पूरी तरह ठंड के आगोश में चला गया है. सोमवार को पिपरवार का न्यूनतम तापमान 10 व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड से बचने के लिए लोगों ने घरों में रजाई-कंबल निकाल लिये हैं. वहीं, घर के बाहर गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं. ठंड बढ़ने से चौक-चौराहे जल्द सुनसान हो जा रहे हैं. व्यवसायी भी जल्द दुकान बंद कर घर चले जा रहे हैं. जिस तरह ठंडी हवाएं बह रही है, तापमान में और भी गिरावट आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है