कीर्तन से भक्तिमय हुआ बचरा

गुरुनानक जयंती को लेकर सिख समुदाय द्वारा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गयी

By JITENDRA RANA | October 31, 2025 6:32 PM

पिपरवार.

गुरुनानक जयंती को लेकर सिख समुदाय द्वारा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी बचरा गुरुद्वारा से प्रारंभ हुइ्र और बाजारटांड़ होते बसंत विहार कॉलोनी पहुंची. इसमें काफी संख्या में समुदाय की महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. पुरुष हाथो में निशान साहेब को थामे आगे चल रहे थे, तो पीछे महिलायें कीर्तन कर रही थीं. समुदाय के लोग बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयकारे लगा रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया और निशान साहेब का सत्कार किया. फेरी में शामिल लोगों को जलपान कराया गया. मौके पर काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है