पंडरा नदी से युवक का शव बरामद

थाना क्षेत्र के पंडरा नदी से रातू पुलिस ने 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | July 29, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के पंडरा नदी से रातू पुलिस ने 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान इटकी थाना क्षेत्र के मनीष मिंज पिता स्व सैयून मिंज के रूप में की गयी. युवक इटकी थाना क्षेत्र के रानी खटगां का रहनेवाला था. मामले को लेकर मृतक की बहन मिजरेंज मिंज के बयान पर रातू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह खेत में काम करने गये ग्रामीणों ने नदी किनारे झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा देखा. इसकी सूचना इटकी पुलिस को दी गयी, लेकिन उन्होंने अपना क्षेत्र नहीं होने का हवाला देते हुए शव को लेने से मना कर दिया. बाद में इसकी सूचना रातू थाना को दी गयी. रातू पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इधर मृतक की मां इजरेंज मिंज ने बताया कि उसका पुत्र शनिवार को ही रातू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव गया था. वहां वह एक लड़की से प्रेम करता था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा और मंगलवार को नदी से उसका शव मिला. उसने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है. इधर रातू पुलिस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मां ने कहा प्रेम प्रसंग में गयी जानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है