Ranchi News : झारखंड कैटरर्स एसोसियेशन का वार्षिक समारोह आज

झारखंड कैटरर्स एसोसियेशन का वार्षिक समारोह (आठवां कैटरर्स दिवस) एवं जागरुकता कार्यक्रम शुक्रवार को ललगुटवा स्थित रॉयल गार्डेन बैंक्वेट हॉल में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2025 9:30 PM

रांची. झारखंड कैटरर्स एसोसियेशन का वार्षिक समारोह (आठवां कैटरर्स दिवस) और जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को ललगुटवा स्थित रॉयल गार्डेन बैंक्वेट हॉल में होगा. गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि इंडियन ऑयल के पदाधिकारी कॉमर्शियल गैस का उपयोग कैसे करें, ताकि बचत हो सके. साथ ही सुरक्षा संबंधित जागरुकता जानकारी देंगे. गुजरात की मिनरल वाटर कंपनी उत्पादन से लेकर सप्लाई तक की प्रक्रिया को कैटरर्स को डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से बतायेंगे. सचिव अरुण सिंह ने कहा कि समय के साथ सरकारी नियमों का भी पालन करना जरूरी है. इसके लिए झारखंड के सभी कैटरर्स के लिए कार्यशाला होगी. शुक्रवार को दिन के 11 बजे से शुरु होगा. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में फूड लाइसेंस, ट्रेड लाइसें, जीएसटी संबंधित जानकारी विभिन्न विभागों के पदाधिकारी देंगे. एसोसियेशन के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार कश्यप ने कहा कि कैटरर्स दिवस पर कैटरर्स परिवार के लिए विशेष आयोजन किया जायेगा. उनके लिए कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा. मौके पर दीपेश, राकेश, रोशन, संजय, सपन, तपन, सुरेश, विकाश, पंकज, नवीन, अजय, रणजीत, गुड्डू सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है