Ranchi News श्री श्याम मंडल का वार्षिकोत्सव 28 से 31 अगस्त तक
श्री श्याम मंडल का 58वां श्री श्याम महोत्सव 28 से 31 अगस्त तक मनाया जायेगा.
रांची. श्री श्याम मंडल का 58वां श्री श्याम महोत्सव 28 से 31 अगस्त तक मनाया जायेगा. अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में कार्यक्रम होगा. कोलकाता के कारीगरों की ओर से मंदिर की सजावट की जा रही है. पहले दिन आरती के बाद सुकुरहुटू गोशाला में गो सेवा होगी. 29 अगस्त की शाम चार बजे श्री श्याम प्रभु की विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी. 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में रात्रि नौ बजे से प्रारंभ होगा. पदाधिकारियों द्वारा 58वें प्रेम पुष्प मैगजीन का विमोचन किया जायेगा. भजन गायक भजनों की गंगा बहायेंगे. 31 अगस्त की सुबह आठ बजे 300 पुरुष व महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. प्रसिद्ध भजन गायक गुरप्रीत धारीवाल भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया. मौके पर चंद्रप्रकाश बागला, मनोज सिंघानिया, धीरज बंका, राजेश सारस्वत, विवेक ढांढनीयां, विकास पाड़िया, अजय शंकर साबू, नितेश लाखोटिया, अमित जालान, प्रियांश पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
