सीआइएसएफ ने लोहा स्क्रैप से लदा टेंपो पकड़ा

सीआइएसएफ बल की सतर्कता से मंगलवार की देर रात एक बिना नंबर का लोहे का स्क्रैप लदा टेंपो पकड़ा गया.

By DINESH PANDEY | November 12, 2025 8:24 PM

खलारी. सीआइएसएफ बल की सतर्कता से मंगलवार की देर रात एक बिना नंबर का लोहे का स्क्रैप लदा टेंपो पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार देर रात सीआइएसएफ की गश्ती टीम ने खलारी थाना क्षेत्र के भूतनगर के समीप एक संदिग्ध टेंपो को गुजरते देखा. जवानों ने वाहन को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक टेंपो छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. सीआइएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. तलाशी के दौरान वाहन से करीब 150 किलो लोहे का स्क्रैप बरामद किया गया. जिसके बाद स्क्रैप सहित टेंपो को खलारी थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है