मैक्लुस्कीगंज में पारा चढ़ा, खिली धूप से मिल रही राहत
मैक्लुस्कीगंज में पारा एक बार पुनः चढ़ा, न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में पारा एक बार पुनः चढ़ा, न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. लेकिन ठंड का कहर जारी है. मैक्लुस्कीगंज के तापमान में रविवार को थोड़ा इजाफा हुआ है. जो मंगलवार को भी बरकरार रहा. कई जगहों पर अलग-अलग तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे विकासनगर स्थित लिटिल स्टार स्कूल में लगभग एक डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं हार्ट ऑफ मैक्लुस्कीगंज के निकट रहनेवाले एंग्लो समुदाय के नेल्सन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. उधर जोभिया स्थित राणा कंट्री कॉटेज में डिजिटल मीटर से 8.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. मायापुर के चिनाटांड़ व लपरा में ओस की बूंदे आंशिक रूप से जमी हुई थी. पूरे दिन सर्द हवाओं के चलने से कनकनी बनी रही. वहीं खिली धूप से लोगों को राहत भी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
