मैक्लुस्कीगंज में हरितालिका तीज श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

लोक मंगल व अटूट आस्था का पर्व हरतालिका तीज मैक्लुस्कीगंज में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | August 26, 2025 7:23 PM

मैक्लुस्कीगंज. लोक मंगल व अटूट आस्था का पर्व हरतालिका तीज मैक्लुस्कीगंज में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के लपरा, नावाडीह, कोनका, दुल्ली, हरहु, जोभिया, हेसालौंग आदि जगहों पर हरतालिका तीज पर्व पर श्रद्वा पूर्वक सुहागिनों ने मंगलवार को अखंड निर्जला उपवास रखा. वहीं माता पार्वती, शिव व भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर हरितालिका तीज व्रत की कथा सुनी. नवविवाहितों में तीज व्रत को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. पर्व के अवसर पर मंदिरों में महिलाओं व नवविवाहितों ने पूजा अर्चना कर सूख समृद्धि व अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्रप्ति की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है