आंध्र प्रदेश की टीम ने प्रखंड के मनरेगा पार्क का किया दौरा

आंध्र प्रदेश की टीम ने आइएएस दिनेश कुमार की अगुवाई में प्रखंड के ईटा पंचायत के मनरेगा पार्क का दौरा कर विभिन्न जानकारी ली

By KEDAR MAHTO BERO | August 19, 2025 9:46 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

आंध्र प्रदेश की टीम ने आइएएस दिनेश कुमार की अगुवाई में प्रखंड के ईटा पंचायत के मनरेगा पार्क का दौरा कर विभिन्न जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने पार्क में आम बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण की योजना, डोभा निर्माण, टीसीबी, कच्ची नाली, वर्मी कंपोस्ट सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को देखा और जायजा लिया. महिला मंडल की दीदी से मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी व बिरसा हरित ग्राम योजना के वार्षिक लाभ की जानकारी ली. बीडीओ राहुल उरांव ने बताया कि अधिकतर योजनाएं व्यक्तिगत ही होती हैं, जबकि सामुदायिक योजना अपेक्षाकृत कम लिया जाता है. क्योंकि किसानों व ग्रामीण इसकी मांग कम करते हैं. किसानों की आमदनी के संबंध में उन्होंने कहा कि बागवानी से एक एकड़ जमीन से आम के फलों को बेचकर 40 से 50 हजार रुपये सालाना कमा लेते हैं. जबकि इसी भूमि पर इंटरक्रॉपिंग फसल की खेती से अतिरिक्त आमदनी होती है. मौके पर मनीष कुमार, बीपीओ संजय तिर्की, ग्राम प्रधान बुधराम बाड़ा, मुखिया अनीता बाड़ा, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, सद्दाम हुसैन अंसारी, अभय आशीष कोया, सुरेश लिंडा, महिला मंडल की सदस्य, योजनाओं के लाभुक, मजदूर व ग्रामीण उपस्थित थे.

बेड़ो, मनरेगा पार्क का अवलोकन करते आंध्र प्रदेश की टीम के सदस्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है