शिक्षकों को किया गया सम्मानित
नागेश्वर महतो पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह
तमाड़.
प्रखंड क्षेत्र के सलगाडीह स्थित नागेश्वर महतो पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय की निदेशिका कुमकुम महतो ने की. मुख्य अतिथि समाजसेवी व झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. समारोह की शुरुआत भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन और स्व नागेश्वर महतो केचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. अतिथियों ने डॉ राधाकृष्णन के शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं ने मधुर गीत संगीत और आकर्षक प्रस्तुति देकर समारोह को जीवंत बना दिया. प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और आमजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर कृष्ण सिंह मुंडा, घनश्याम महतो, बहालेन हंस, निशा कुमारी, यशोदा कुमारी, किरण कुमारी, संजू कुमारी, वीरेंद्र महतो, रासबिहारी यादव, उद्धव महतो, सुफल उरांव, दीपक महतो सहित अन्य मौजूद थे.नागेश्वर महतो पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
