मध्य विद्यालय लपरा में शिक्षक दिवस मनाया गया

राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | September 11, 2025 7:06 PM

मैक्लुस्कीगंज. राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह की शुरुआत प्रधानाध्यापक कमलनाथ महतो सहित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वहीं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया. केक काटा गया. शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा यह दिन हमारे राष्ट्र की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उन सभी शिक्षाविदों को समर्पित है. उन्होंने प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शैक्षिक दर्शन पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर गुरुओं के सम्मान में सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका उषा चौधरी, ममता गुप्ता, गीता गिरि, सबीना खातून, निशा देवी, मारग्रेट लकड़ा, मनीषा गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है