एमआइसी में शिक्षक दिवस सह 11वीं के छात्रों का स्वागत समारोह

मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस सह नये सत्र 2025 -27 के छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | September 8, 2025 6:26 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस सह नये सत्र 2025 -27 के छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया. छात्र छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शिक्षकों को उपहार भेंंट कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात नये सत्र 11वीं के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर विधिवत स्वागत किया गया. सम्बोधित करते हुए प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने छात्रों को डॉ राधाकृष्णन के जीवन के बारे में बताया. साथ ही छात्रों के जीवन में गुरुजनों के योगदान व महत्व को बताया. इस अवसर पर मुकेश विश्वकर्मा, राहुल सिंह, डेनिस मयंक रॉबर्ट, बासुकीनाथ नाग, सत्यम पांडेय, सुचिता कुजूर, आशा देवी, पंकज कुमार, रिया कुमारी, रेणु सिंह, प्रभा बारला सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है