विद्यार्थियों की सफलता से खुश होते हैं शिक्षक
मांडर महाविद्यालय के हिंदी विभाग में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया.
मांडर.
मांडर महाविद्यालय के हिंदी विभाग में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्ष सेनेल टेटे, डॉ ममता कुमारी बाड़ा, डॉ विवेक कुमार और दिव्या रानी सहित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो गांवा तिग्गा शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जला कर की गयी. विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, भाषण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्राचार्य प्रो गांवा तिग्गा ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस के आयोजन के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी. विभागाध्यक्ष सेनेल टेटे ने कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ते देखकर शिक्षकों को खुशी मिलती है. हम बस आपको राह दिखा सकते हैं, अपनी मेहनत और ईमानदारी से आपको अपने भविष्य की दिशा तय करनी है. मौके पर अन्ना, संजू, ईशा, संतोषी, रिया, पूनम, सीमा, सुधा, अब्दुल्लाह, बूधन, आशा सहित विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर के अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.मांडर 1, कार्यक्रम में उपस्थित लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
