शिक्षक नियुक्ति के बहाने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हुए गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

शिक्षक नियुक्ति को लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने वाली सोनी कुमारी और उनके साथियों के साथ झारखंड बीजेपी लड़ाई लड़कर झारखंड सरकार का ईंट से ईंट बजा देगी.

By Guru Swarup Mishra | December 9, 2022 12:56 PM

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ट्विटर पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमेशा हमलावर रहे हैं. पहले भी कई मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. शिक्षक नियुक्ति को लेकर श्री दुबे ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सोनी कुमारी और उनके साथी सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे हैं. झारखंड बीजेपी इनके साथ है. सरकार को गोड्डा, देवघर व दुमका के बच्चों को रोजगार देना होगा.

निशिकांत दुबे का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला

शिक्षक नियुक्ति को लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने वाली सोनी कुमारी और उनके साथियों के साथ झारखंड बीजेपी लड़ाई लड़कर झारखंड सरकार का ईंट से ईंट बजा देगी. सरकार को गोड्डा, देवघर व दुमका के बच्चों को रोजगार देना होगा.


Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में लॉज, बैंक्वेट हॉल मालिकों को नगर निगम का नोटिस, रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश

गोड्डा, दुमका व देवघर के बच्चों को देना होगा रोजगार

आपको बता दें कि सोनी कुमारी और उनके साथी शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए हैं. अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी मुद्दे पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है और सोनी कुमारी व उनकी टीम को आश्वस्त किया है कि झारखंड बीजेपी उनके साथ है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गोड्डा, दुमका व देवघर के बच्चों को हेमंत सोरेन सरकार को रोजगार देना होगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में 8 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Next Article

Exit mobile version