डीएवी विवेकानंद स्कूल में छठ पर्व पर झांकी

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर भव्य झांकी प्रस्तुत की.

By KEDAR MAHTO BERO | October 25, 2025 8:17 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर भव्य झांकी प्रस्तुत की. बच्चों ने आस्था और भक्ति के रंग में सभी को सराबोर कर दिया. वहीं छात्राओं ने छठ पूजा की सदियों पुरानी परंपराओं, सांस्कृतिक आस्था और मधुर लोकगीतों की जीवंत प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छठ मइया के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति से सभी भाव-विभोर हो गये. प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार ने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति और लोक आस्था का एक जीवंत प्रतीक है. छात्राओं की प्रस्तुत झांकी की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल हमारी धार्मिक भावना को दर्शाती है, बल्कि हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करती है. पर्व में पहले अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, फिर अगले दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देना, यह हमें सिखाता है कि ”डूबने वाला एक दिन ज़रूर उगता है”. अर्थात हमें जीवन में असफलता के बाद भी अपना प्रयास जारी रखना चाहिए. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका सोमा सरकार, प्रियंका गगराई, अनिता कुमारी, शैली श्रेया गुप्ता, आरती कुमारी, निर्मला लकड़ा, शिवानी कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका सिंह, हंसिका कुमारी, प्रिस्का खेस और शिक्षक श्रवण कुमार, जयंतो चौधरी, रवि सिंह आदि अन्य ने सहयोग किया.

बेड़ो फोटो- कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते बच्चे.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है