स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: झारखंड में 4 लाख से अधिक ने करायी स्वास्थ्य जांच, रांची में 51 हजार लोगों ने उठाया लाभ

Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyan: झारखंड में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर लगाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत पूरे राज्य में अब तक 13,162 शिविर लगाए गए हैं. इन शिविरों में 4,00,117 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करायी. रांची जिले में अब तक 1594 शिविर लगाए गए. इनमें 51000 से अधिक लोगों ने जांच करायी. 2 अक्टूबर 2025 तक अस्पतालों में शिविर लगाए जाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | September 20, 2025 10:21 PM

Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyan: रांची-झारखंड में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निरंतर गति पकड़ रहा है. इस अभियान के तहत अब तक 13,162 शिविर आयोजित किए गए हैं. इन शिविरों में अब तक 4,00,117 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है. रांची जिले में अब तक 1594 शिविर लगाए गए. इन शिविरों में अब तक 51000 से अधिक लोगों ने जांच करायी है. 2 अक्टूबर 2025 तक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.

झारखंड के शिविरों में की गयी जांच

  • हाईपरटेंशन जांच – 2,17,513
  • डायबिटीज जांच – 1,97,276
  • कैंसर ओरल स्क्रीनिंग – 1,26,644
  • कैंसर सर्वाइकल स्क्रीनिंग – 33,185
  • कैंसर ब्रेस्ट स्क्रीनिंग – 65,281
  • टीबी स्क्रीनिंग – 62,994
  • सिकल सेल स्क्रीनिंग – 68,663
  • एएनसी चेकअप (ANC 1) – 19,142
  • टीकाकरण – 50,874
  • एचबी test – 1,61,404
  • ब्लड डोनेशन– 1,929

ये भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी उत्तम यादव, बिहार पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

झारखंड में जारी किए गए कार्ड्स

  • ABDM (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) कार्ड जारी – 29,034
  • पीएम-जय सेवा कार्ड जारी – 10,420
  • माइनर सर्जरी – 2,456
  • मेजर सर्जरी – 297
  • परामर्श सेवाएं (पोषण संबंधी) – 1,47,970
  • परामर्श सेवाएं (मासिक धर्म स्वच्छता) – 92,710
  • एमसीपी कार्ड वितरण – 6,953
  • अन्य सेवाएं – 67,657

रांची के शिविरों में की गयी जांच

  • हाईपरटेंशन जांच – 24562
  • डायबिटीज जांच – 28284
  • कैंसर ओरल स्क्रीनिंग – 14163
  • कैंसर सर्वाइकल स्क्रीनिंग – 3938
  • कैंसर ब्रेस्ट स्क्रीनिंग – 8891
  • टीबी स्क्रीनिंग – 4822
  • सिकल सेल स्क्रीनिंग – 8980
  • एएनसी चेकअप – 4022
  • टीकाकरण – 3944
  • एचबी test – 6465
  • ब्लड डोनेशन– 171

ये भी पढ़ें: Kurmi Andolan: 26 से अधिक ट्रेनें रद्द, 24 से अधिक के मार्ग बदले, दिनभर परेशान रहे यात्री

रांची में जारी किए गए कार्ड्स

  • ABDM (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) कार्ड जारी – 1819
  • आभा कार्ड – 2977
  • परामर्श सेवाएँ (पोषण संबंधी) – 12602
  • परामर्श सेवाएँ (मासिक धर्म स्वच्छता) – 8641
  • अन्य सेवाएं – 6829

ये भी पढ़ें: Coal India New Chairman: कौन हैं बी साईराम? कोल इंडिया के बने नए चेयरमैन