झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का बीपी नहीं हो रहा नियंत्रित, मेडिकल बोर्ड का हो सकता है गठन

ब्लड प्रेशर का स्तर ज्यादा होने के कारण हार्ट रेट भी बढ़ा आ रहा है. ऐसे में डॉक्टर मेडिकल बोर्ड गठित कर डॉक्टरों की सलाह लेने पर विचार कर रहे हैं. फिलहाल कार्डियोलॉजी और मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है.

By Prabhat Khabar | May 28, 2023 9:46 AM

रांची: रिम्स में भर्ती निलंबित आइएएस पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं हो रहा है. दवा देने के बाद भी ब्लड प्रेशर 180/110 तक पहुंच जा रहा है, जो सामान्य से काफी अधिक है. इससे पूजा सिंघल को सिर में दर्द और चक्कर की समस्या लगातार रह रही है.

ब्लड प्रेशर का स्तर ज्यादा होने के कारण हार्ट रेट भी बढ़ा आ रहा है. ऐसे में डॉक्टर मेडिकल बोर्ड गठित कर डॉक्टरों की सलाह लेने पर विचार कर रहे हैं. फिलहाल कार्डियोलॉजी और मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है.

Also Read: पुश्तैनी जेवर बेचकर पूजा सिंघल ने बैंक में जमा कराये थे एक करोड़ रुपये, एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने खारिज की दलील

चिकित्सकों की सलाह पर पूजा सिंघल की एमआरआई जांच करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के आधार पर न्यूरोलॉजी और हड्डी के डॉक्टरों से परामर्श लिया जा रहा है. गौरतलब है कि पूजा सिंघल को बेचैनी, सांस लेने में दिक्कत और सिर में दर्द की शिकायत के बाद 16 मई को रिम्स में भर्ती कराया गया था.

Also Read: झारखंड : मशीन खराब होने के कारण पूजा सिंघल की नहीं हुई MRI जांच, तबीयत खराब होने पर जेल से रिम्स में हुई भर्ती

Next Article

Exit mobile version