Ranchi news : सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में दिखायेगी करतब

भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को नामकुम. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

By RAJIV KUMAR | April 15, 2025 7:40 PM

रांची. भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी मैदान में होने जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. शो सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटा के लिए आयोजित होगा. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुबह 8.30 बजे तक सभी को अपना स्थान ग्रहण कर लेना है. प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है.

जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे इंतजाम

एयर शो के मद्देनजर आवश्यक इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश दिये हैं. इसमें गणमान्य एवं अन्य सभी लोगों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज आदि व्यवस्था शामिल है.

दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

शो को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. 19 अप्रैल को स्कूली बच्चों को इस एयर शो के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि वे एयरफोर्स द्वारा दिखाये जा रहे करतब को देखें और भविष्य में एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा में अपना योगदान देकर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. मौके पर नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, स्थानीय थाना प्रभारी एवं कार्यक्रम से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है