हरमू यूथ को हरा केसीए जमशेदपुर बना चैंपियन

फाइनल में हरमू यूथ को तीन विकेट से हराया

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:50 PM

मैक्लुस्कीगंज. रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 समर कप टी-20 क्रिकेट का खिताब केसीए जमशेदपुर ने जीत लिया. मैक्लुस्कीगंज राजा बंगलो मैदान पर गुरुवार को खेले गये फाइनल में केसीए ने हरमू यूथ रांची को तीन विकेट से हराया. हरमू यूथ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट पर 153 रन बनाये. हरमू के लिए रिशु ने 41 और लकी ने 39 रन बनाये. केसीए की ओर से वीरदास ने दो, जबकि समर ने एक विकेट लिया. जवाब में केसीए जमशेदपुर ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केसीए के वीरदास ने 84, जबकि यश ने 14 रन बनाये. हरमू के शिवम ने दो व शंकर ने एक विकेट लिया. वीरदास को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार हुसैन अली, बेस्ट बैटर का रिशु, बेस्ट कैच का सक्षम वर्मा और इमर्जिंग प्लेयर का समरवीर प्रताप सिंह व मनीष कुमार को दिया गया. विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इससे पहले फाइनल मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच शेखर बोस, हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन, रणजी क्रिकेटर सौरव तिवारी, मोनू सिंह, काजल दास, संजय दास, सुरेश कुमार, विनय करन, जितेंद्रनाथ पांडेय, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, रामबिलास गोप ने करवायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version