Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत

Sudha Milk Price: मदर डेयरी, अमूल और मेधा के बाद अब सुधा ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सुधा दूध के बढ़े हुए दाम आज 22 अप्रैल से लागू हो गयी है. हालांकि विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए 200 एमएल सुधा स्मार्ट पैक में कोई बदलाव नहीं किये गये है. सुधा का स्मार्ट पैक अब भी 10 रुपये में ही मिलेगा.

By Dipali Kumari | May 22, 2025 10:56 AM

Sudha Milk Price: आम जनता को एक बार फिर से महंगाई का सामना करना पड़ेगा. मदर डेयरी, अमूल और मेधा के बाद अब सुधा ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सुधा दूध के बढ़े हुए दाम आज 22 अप्रैल से लागू हो गयी है. बढ़े हुए दाम के बाद अब आधा लीटर सुधा हेल्दी के लिए 27 रुपये और एक लीटर के लिए 53 रुपये देने होंगे.

इस वजह से बढ़ें दूध के दाम

रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न कच्चे पदार्थों, सामग्रियों और परिवहन खर्च में हुए वृद्धि के कारण दूध की कीमत बढ़ायी गयी है. कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. आधा लीटर सुधा हेल्दी के लिए 27 रुपये और एक लीटर के लिए 53 रुपये देने होंगे. वहीं, आधा लीटर शक्ति के लिए 30 रुपये और एक लीटर के लिए 60 रुपये लगेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सुधा स्मार्ट पैक में कोई बदलाव नहीं

आधा लीटर सुधा गोल्ड के लिए 33 रुपये और एक लीटर के लिए 65 रुपये लगेंगे. 6 लीटर सुधा हेल्दी के लिए 312 रुपये और छह लीटर सुधा शक्ति के लिए 348 रुपये और आधा लीटर सुधा स्मार्ट के लिए 25 रुपये देने होंगे. हालांकि विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए 200 एमएल सुधा स्मार्ट पैक में कोई बदलाव नहीं किये गये है. सुधा का स्मार्ट पैक अब भी 10 रुपये में ही मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर

Accident in Jharkhand: चाकुलिया धालभूमगढ़ सड़क पर हादसा, घर में घुसा आलू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार

Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ