रांची-मुरी मार्ग से बालू की हो रही तस्करी
रांची-मुरी मार्ग व राहे-टाटीसिलवे मार्ग पर अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन जारी है.
प्रतिनिधि, अनगड़ा.
रांची-मुरी मार्ग व राहे-टाटीसिलवे मार्ग पर अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक मार्ग में अनगड़ा होते हुए कई बालू लदे हाइवा व ट्रक खूब स्पीड से गुजरते हैं. मुख्य सचिव व राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सिल्ली व सोनाहातू के घाटों से बालू का अवैध उठाव जारी है. बालू रांची, ओरमांझी, खेलगांव, नामकुम, टाटीसिल्वे, गोंदलीपोखर क्षेत्र में ले जाया जाता है. कारोबारी फर्जी चालान का भी उपयोग करते हैं. उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा सत्र के दौरान बालू तस्करी मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था, बावजूद सरकार बालू के अवैध उठाव व परिवहन पर सख्त रोक नहीं लगा पा रही है. इधर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने भी बालू उत्खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकार बताते हैं कि एक हाइवा से करीब 28 हजार रुपये की अवैध वसूली होती है. जिसमें चालक दो ट्रिप बालू का परिवहन करते हैं. इधर गोंदलीपोखर क्षेत्र में कई जगहों पर बालू का अवैध भंडारण किया गया है. रात में बालू यहां डंप किया जाता है और दिन में उस बालू को बेचा जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
