Ranchi news : शराब दुकानों की लॉटरी के लिए आज तक जमा होगा आवेदन

रांची में अब तक 87 में से 85 ग्रुप के लिए जमा हुआ आवेदन. कुल 560 ग्रुप में से 521 की लॉटरी के लिए जमा हुआ आवेदन.

By RAJIV KUMAR | August 20, 2025 12:31 AM

रांची.

राज्य में खुदरा शराब दुकानों की लॉटरी के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जायेगी. जानकारी के अनुसार, राज्य भर में कुल 1343 शराब दुकानों के आवंटन के लिए 560 ग्रुप बनाया गया है. इनमें से मंगलवार की शाम तक 521 ग्रुप के लिए आवेदन जमा हो गया था. राज्य के 13 जिलाें में शत-प्रतिशत दुकानों की लॉटरी के लिए आवेदन जमा हो गया है. इनमें बोकारो, चतरा, देवघर, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा जिले शामिल हैं.

रांची में कुल 150 दुकानों को 87 ग्रुप में बांटा गया है

जानकारी के अनुसार, रांची में कुल 150 दुकानों को 87 ग्रुप में बांटा गया है. इनमें से 85 ग्रुप की लॉटरी के लिए मंगलवार तक आवेदन जमा हो गये थे. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, हजारीबाग में एक-एक ग्रुप के लिए आवेदन जमा नहीं हुआ है. राज्य में धनबाद में सबसे अधिक 11 ग्रुप के लिए अब तक आवेदन जमा नहीं हुआ है. शराब दुकानों की लॉटरी के आवेदन को लेकर राशि जमा करने की अंतिम तिथि भी बुधवार को समाप्त हो जायेगी. 20 अगस्त को अपराह्न 11:59 बजे तक राशि प्राप्त नहीं होने एवं सत्यापित नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वीकृत नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है