विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करें : डॉ डीके सिंह

सीआइटी में ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम 'जानकी 25' का उदघाटन

By JITENDRA | September 16, 2025 10:53 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास में लगे रहें, सफलता अवश्य मिलेगी. मेहनत, लगन, जिज्ञासा, निरंतरता व अनुशासन सफलता के कुंजी है. उक्त बातें सीआइटी में ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम ”जानकी 25” का उदघाटन करते हुए मंगलवार को आरयू के कुलपति डॉ डीके सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने, शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने को कहा. कार्यक्रम को रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, परीक्षा नियंत्रक निर्मला सोरेन, कैंब्रिज ट्रस्ट की डॉ पल्लवी सिंह, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह ने भी संबोधित किया. बीटेक, एमटेक व एमबीए के नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में खेलकूद, क्विज, क्षेत्र भ्रमण आदि का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में डीन एकेडमिक अरशद उस्मानी, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीषनाथ, डॉ रणवीर कुमार, सुनीता नाथ, प्रो अंकित सिंह, डॉ डीके सिंह, प्रो रिया सिंह, प्रो श्वेता सोनाली, प्रो दीपक वर्मा, डॉ नवीन कुमार, डॉ शालिनी सिंह, प्रो अमीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

सीआइटी में ओरिएंटशन कम इंडक्शन कार्यक्रम ”जानकी 25” का शुभारंभB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है