शैक्षणिक भ्रमण पर गये विद्यार्थी
सरना एकेडमी कुसुमटोला के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों का दल पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ओडिशा गये.
खलारी.
सरना एकेडमी कुसुमटोला के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों का दल पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ओडिशा गये. शैक्षणिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान करना था. छात्र ओडिशा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. विद्यार्थी चिल्का झील, पूरी बीच, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, नंदन-कानन जूलॉजिकल पार्क, उदयगिरी और खंडगिरी गुफा भी जायेंगे. विद्यार्थी उक्त स्थलों पर सांस्कृतिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक पहलुओं का अध्ययन करेंगे तथा प्रकृति संरक्षण, भारतीय विरासत और पुरातात्विक महत्व से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा. ऐसे दौरों से बच्चों में आत्मविश्वास, अन्वेषण क्षमता, समूह में कार्य करने की भावना और वास्तविक जीवन से सीखने की प्रवृत्ति विकसित होती है. यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है. सरना एकेडमी प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शैक्षणिक यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.02 खलारी01:-शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यालय के छात्र व स्टाफ का दल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
