मैक्लुस्कीगंज के विद्यार्थियों ने निकली रैली
तिरंगा यात्रा को लेकर मैक्लुस्कीगंज स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा के विद्यार्थियों ने रैली निकाली.
मैक्लुस्कीगंज. तिरंगा यात्रा को लेकर मैक्लुस्कीगंज स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा के विद्यार्थियों ने रैली निकाली. प्रधानाध्यापक कमलनाथ महतो के नेतृत्व विद्यालय परिसर से शुरू हुई जो विद्यालय के पोषक क्षेत्र के स्टेशन रोड, विकास नगर, बड़का टोला, थाना चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति नारा भी लगाये. प्रधानाध्यापक कमलनाथ महतो ने तिरंगा यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी. इस दौरान लोगों को हर घर तिरंगा अभियान, देश प्रेम और एकता प्रति जागरूक किया गया. मौके पर शिक्षिका उषा चौधरी, गीता गिरि, सबीना खातून, ममता गुप्ता, मारग्रेट लकड़ा, निशा देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
