ज्ञान दीप विद्या निकेतन के बच्चों को मिले बैग व कॉपी

सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत किचटो पंचायत के ज्ञान दीप विद्या निकेतन, तरवां में बच्चों के बीच बैग व कॉपी का वितरण किया गया.

By JITENDRA RANA | September 10, 2025 6:43 PM

पिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत किचटो पंचायत के ज्ञान दीप विद्या निकेतन, तरवां में बच्चों के बीच बैग व कॉपी का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया संगीता देवी ने बतौर अतिथि बच्चों को पठन-पाठन सामग्री प्रदान की. बच्चे स्कूल बैग व कॉपी पाकर काफी खुश दिखे. मुखिया संगीता देवी ने शिक्षा के प्रति सीसीएल अधिकारियों की पहल की सराहना करते हुए सीएसआर फंड से गांव का विकास करने की मांग की. वहीं, बच्चों को नियमित स्कूल आने और मन लगा कर पढ़ने का सुझाव दिया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व कई अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है