एनसीसी से छात्र जरूर जुड़ें
मांडर कॉलेज में मना एनसीसी दिवस
मांडर.
मांडर कॉलेज में शनिवार को एनसीसी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी एनओ डॉ अंसेलम मिंज ने एनसीसी की स्थापना और इसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि नायब सूबेदार हरेराम सिंह ने एनसीसी दिवस की जानकारी दी. कहा कि 24 नवंबर 1948 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में पहली एनसीसी इकाई की स्थापना की थी. कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो गांवा तिग्गा ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासित करने व उनके भविष्य निर्माण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए छात्र एनसीसी से जरूर जुड़ें. इस दौरान विद्यार्थियों के बीच क्विज, निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक, कर्मचारी व एनसीसी के कैडेट्स मौजूद थे.मांडर कॉलेज में मना एनसीसी दिवस
मांडर 1, कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व छात्र.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
