Ranchi news :रांची पढ़ने आया छात्र लापता, अपहरण का केस दर्ज

चाचा की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है.

By DEEPESH KUMAR | September 6, 2025 8:04 PM

रांची. बरियातू थाना क्षेत्र का 15 वर्षीय एक छात्र 27 अगस्त की शाम से लापता है. इस संबंध में उसके चाचा की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज केस के अनुसार, मैंने अपने भतीजा को तीन-चार माह पूर्व गांव से रांची में पढ़ने के लिए बुलाया था. वह 27 अगस्त को घर से निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. उसका मोबाइल फोन भी बंद है. हर संभावित जगहों पर उसकी तलाश की गयी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. थक हार कर पुलिस को सूचना दी है. उन्हें शक है कि किसी ने बहला फुसला कर उनके भतीजा का अपहरण कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है.

शालीमार बाजार से सीआइएसएफ जवान की बाइक चोरी

रांची : सीआइएसएफ रांची में तैनात कांस्टेबल अशोक कुमार चौधरी की बाइक की चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि पांच सितंबर की दोपहर को पत्नी के साथ मोबाइक से सब्जी खरीदने शालीमार बाजार गये थे. बाजार के अंदर बाइक को खड़ा किया था. करीब 10 मिनट बाद वे पहुंचे, तो बाइक वहां नहीं थी. उल्लेखनीय है कि शालीमार बाजार में आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है. हर सप्ताह दो से तीन बाइक की चोरी यहां से हो रही है. इस वजह से बाजार में बाइक लेकर आने वाले लोग भी सहमे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है