डीएसपीएमयू मासकॉम में उपस्थिति पर सख्ती, 10 छात्र परीक्षा से बाहर

डीएसपीएमयू के मासकॉम विभाग में मिड सेमेस्टर परीक्षा को लेकर उपस्थिति नियमों पर सख्ती बरती गयी.

By PRAVEEN | September 20, 2025 12:28 AM

रांची. डीएसपीएमयू के मासकॉम विभाग में मिड सेमेस्टर परीक्षा को लेकर उपस्थिति नियमों पर सख्ती बरती गयी. उपस्थिति मानक पूरा नहीं करने वाले 15 छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया. कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ बुलाया, ताकि अनुपस्थिति की गंभीरता उन तक पहुंचायी जा सके. समीक्षा बैठक के दौरान पांच छात्रों को छूट देते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी. ये वे छात्र थे, जो अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए और अनुपस्थिति का उचित कारण प्रस्तुत किया. वहीं, शेष 10 छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी. कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपस्थिति नियमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विभागाध्यक्ष और प्रोफेसरों ने छात्रों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने और एकेडमिक अनुशासन बनाये रखने की सख्त हिदायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है