Political news : दलित, आदिवासी और पिछड़ों की वोट चोरी की गयी : कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष ने वोट चोरी के खिलाफ चलाये जाने वाले हस्ताक्षर अभियान का पोस्टर लांच किया.

By RAJIV KUMAR | September 19, 2025 12:41 AM

रांची.

कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के खुलासे से साबित हो गया है कि चुनावों में संगठित तरीके से दलित, आदिवासी और पिछड़ों की वोट चोरी की गयी है. इनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया. श्री कमलेश ने वोट चोरी के खिलाफ चलाये जाने वाले हस्ताक्षर अभियान का पोस्टर लांच किया. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक झारखंड में पंचायत स्तर तक अभियान चलेगा. इस दौरान चुनाव आयोग की वोट चोरी में भूमिका और यह किसके इशारे पर किया जा रहा है, इसे जनता को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र वोट की शक्ति पर टिका है. आज यही नींव खतरे में है. समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. श्री कमलेश ने कहा कि वोट चोरी आम जनता की आवाज और अधिकार की चोरी है. चुनाव आयोग देश की जनता के सामने मशीन रिडेबल मतदाता सूची फोटो सहित जारी करे. हर चुनाव के पहले विलोपित और जोड़े गये मतदाताओं की सूची तस्वीर सहित सार्वजनिक जांच के लिए जारी करे. अंतिम समय में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगायी जाये. मतदाताओं के अधिकारों का दमन करने वाले अधिकारियों पर चुनाव आयोग कानूनी कार्रवाई करे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले महादेवपुरा और अब कर्नाटक के आलंद के खुलासे से देश की जनता निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के प्रति सशंकित है. वोट चोरी को छुपाने के लिए चुनाव आयोग के बदले भाजपा नेता बचकाना जवाब देते हैं. झारखंड में केंद्रीय मंत्री सरकार पर आरोप लगाने आते हैं. वोट चोरी के आरोप पर व राज्य के प्रति केंद्र के सौतेला व्यवहार पर सवाल पूछने पर चेहरा छुपाने लगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है