हेमंत सोरेन बोले- मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, जमीन मेरे नाम हुई, तो छोड़ दूंगा झारखंड, देखें VIDEO

हेमंत सोरेन ने सूबे के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विश्वासमत के पक्ष में अपनी बातें रखीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पहली बार 31 जनवरी की काली रात को किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई. मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, समय आने पर माकूल जवाब दूंगा. कहा- अगर जमीन उनके नाम हुई, तो वे झारखंड छोड़ देंगे.

By Jaya Bharti | February 5, 2024 4:13 PM

विधानसभा में हेमंत सोरेन- मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, जमीन मेरे नाम हुई तो छोड़ दूंगा झारखंड

ईडी द्वारा गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दी थी. जिसके बाद ईडी के अधिकारी, हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा लेकर आए. हेमंत सोरेन ने सूबे के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विश्वासमत के पक्ष में अपनी बातें रखीं. इस दौरान सोमवार (5 फरवरी) को उन्होंने कहा कि देश में पहली बार 31 जनवरी की काली रात को किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई. मेरे संज्ञान में नहीं है कि इससे पहले कभी इस तरह से किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई होगी. उन्होंने कहा, राजभवन पर भी निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, समय आने पर माकूल जवाब दूंगा. इसे साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन घोटाला पर उनपर लगाए गए आरोप अगर सच हुई, तो वे झारखंड छोड़ देंगे.

Also Read: चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए झारखंड के पूर्व सीएम, लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे
Also Read: हेमंत सोरेन की क्रिमिनल याचिका पर हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेगा ईडी, 12 फरवरी को होगी सुनवाई

Next Article

Exit mobile version