जेसीइआरटी रातू में राज्यस्तरीय समृद्धि प्रतियोगिता
जेसीइआरटी रातू में शनिवार को राज्य स्तरीय समृद्धि प्रतियोगिता आयोजित की गयी
प्रतिनिधि, रातू.
जेसीइआरटी रातू में शनिवार को राज्य स्तरीय समृद्धि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में राज्य के 24 जिलों के दो-दो शिक्षकों कुल 48 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षकों के पठन-पाठन प्रकिया में शिक्षण शास्त्र को सम्मिलित करना है. विभिन्न समेकित कला शैक्षिक विद्या का प्रयोग करते हुए किसी भी कठिन सवाल और विषय को सरलता से हल करना सीखाया गया. प्रतियोगिता में शिक्षकों के द्वारा विभिन्न विषयों विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, हिंदी, भूगोल आदि विषयों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में शिक्षा के सभी आयामों को दर्शाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा, उपनिदेशक जेसीआरटी, बांके बिहारी सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, समन्वयक समृद्धि चंद्रदेव सिंह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया. संचालन चंद्रदेव ने किया. निर्णायक मंडली में सैफुल्लाह आमिर, मणिलाल, मिथिलेश कुमार, चिरंजीत नाथ व मनीषा धवन शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
